Saroj Khan के निधन से Bollywood में शोक की लहर, कलाकारों ने Post शेयर कर जताया दुख | वनइंडिया हिंदी

2020-07-03 1

Saroj Khan Death: Akshay Kumar, Farah Khan & other celebs mourn choreographer's death. Veteran Bollywood choreographer Saroj Khan breathed her last on Friday morning after she suffered a cardiac arrest. Khan was 71. She was admitted to Guru Nanak Hospital in Bandra last Saturday after she complained of breathing issues.

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और महान कोरियोग्राफर सरोज खान का आज मुंबई में निधन हो गया. अपने करीब 40 साल के करियर में उन्होंने 2000 से ज्यादा गानें कोरियोग्राफ किए थे. सरोज खान के निधन से केवल बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि पूरे देश में शोक की लहर है. लोग सोशल मीडिया के जरिए सरोज खान को श्रद्धंजलि दे रहे हैं. वहीं बॉलीवुड जगत के तमाम कलाकारों ने सरोज खान को श्रद्धांजलि दी है.

#SarojKhan #SarojKhanDeath #AkshayKumar